सहसवान। मेन बाजार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के निकट खड़ी इको कार को बीती रात्रि में चोर चुरी कर हुए फरार। मोहल्ला नसरुल्लागंज निवासी मोहम्मद आरिफ ने अपनी इको गाड़ी संख्या यूपी 16AT1375 सफेद कलर को रोजमर्रा की तरह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के निकट खड़ी कर लगभग 10:30 बजे के करीब उसकी बैटरी निकाल कर घर ले गए लेकिन चोरों ने रात में किसी समय गाड़ी को निशाना बनाते हुए चुरा ले गएजब आरिफ आज सुबह लगभग 6 बजे घर से गाड़ी के तरफ आए तो वहां गाड़ी नही थी उन्होंने इधर उधर देखा तो गाड़ी नहीं दिखाई दीजिसकी सूचना कोतवाली पुलिस सहसवान को दी गई कयास लगाए जा रहे हैं। चुराने वाले चोर बैटरी भी अपने साथ लाए होंगे जिससे गाड़ी स्टार्ट हुई होगी। बरहाल परिवार का इसी गाड़ी से आरिफ पालन पोषण करते थे गाड़ी गायब हो जाने से परिवार के लोग काफी बेचैन है। वही चोरों की तलाश में थाना कोतवाली पुलिस तलाश करने में जुट गई है।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini