बदायूं, सहसवान। बताते चलें थाना सहसवान पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे वाछित व वारण्टी गिरफ्तारी अभियान में थाना क्षेत्र से 02 नफर अभि०गण 1. शाहरुख पुत्र मोहम्मद अली निवासी मोहल्ला मिर्धाटोला कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूं संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 407/ 22 धारा 25 आर्म्स एक्ट को गोपालगंज आनंदी पुर रोड ठेका से आगे से गिरफ्तार कर तथा 2. गुलफाम पुत्र नासिर अली निवासी ग्राम भैसानी इस्लामपुर थाना भवन जनपद शामली संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 342 / 22 धारा 376 328 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट को अकबराबाद चौराहे से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पैश किया जा रहा है।

सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट