बदायूं, बिसौली। नगर बिसौली के साईं विहार स्थित साईं के एस होम में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ इस्लाम नगर से पधारे समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति संजीव कुमार वार्ष्णेय, अति विशिष्ट अतिथि चंदौसी से पधारे भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संयोजक आमोद कुमार वार्ष्णेय, अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा के उपाध्यक्ष सतेन्द्र वार्ष्णेय सर्राफ , एसडीवी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री अखिलेश वार्ष्णेय एवं वार्ष्णेय दर्शन मासिक पत्रिका के व्यवस्थापक कार्यक्रम अध्यक्ष सुभाष चंद भोलेनाथ ने श्री अक्रूरजी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम में श्री अक्रूरजी जी सेवा समिति के पदाधिकारी मनोज वार्ष्णेय टाटा ,साहू सावेन्द्र गुप्ता ,मोहित राज, मोहित पोंटिंग, शोभित वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय पत्रकार , प्रांजल वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय, जितेंद्र वार्ष्णेय टिंकू, चिराग वार्ष्णेय आदि ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में संविलियन विद्यालय पैगा भीकमपुर की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर कार्यक्रम में समा बांध दिया। युवा गायक गगन वार्ष्णेय अध्यापक ,शशांक भिल्ला, विनोद वार्ष्णेय , चिराग वार्ष्णेय एवं शैलेन्द्र वार्ष्णेय ने मधुर गीत सुनाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।सत्यम वार्ष्णेय ने पियानो के साथ कर्पूर गौरं करुणावतारम और अच्युतम केशवं .. गाकर सभी का मन मोह लिया। नन्हे मुन्ने बच्चों पीहू और पूर्वांश ने राधा कृष्ण के रूप में नृत्य कर खूब वाहवाही बटोरी। दिव्यम वार्ष्णेय और सृष्टि वार्ष्णेय ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर खूब ताली5 बटोरीं। नगर में वार्ष्णेय समाज के कक्षा 10 एवं 12 के सभी बोर्ड के टॉपर्स को स्वर्गीय अनिल कुमार गुप्ता स्मृति सम्मान प्रदान किया गया ।इसके अंतर्गत स्वर्गीय अनिल कुमार गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना वार्ष्णेय एवं पुत्र चिराग वार्ष्णेय के द्वारा सीबीएसई बोर्ड से टॉपर कक्षा 12 की स्नेहा वार्ष्णेय, कक्षा 10 की अंशिका वार्ष्णेय, आईसीएसई बोर्ड से कक्षा 12 में प्रथम वार्ष्णेय, कक्षा 10 में अभिनव वार्ष्णेय, यूपी बोर्ड से कक्षा 12 में वैष्णवी वार्ष्णेय तथा कक्षा 10 में तान्या वार्ष्णेय को 1000 रुपये एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही कक्षा 10 एवं 12 में सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड के 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कृष्णा वार्ष्णेय, प्रिंसी गुप्ता, वृन्दा वार्ष्णेय, अंशिका वार्ष्णेय, स्तुति वार्ष्णेय, तान्या वार्ष्णेय, रिमझिम गुप्ता,तनु गुप्ता, अंकुशी आर्य, मान्या वार्ष्णेय, सिद्धि वार्ष्णेय, कार्तिकेय आसल तथा यूपी बोर्ड के 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दीक्षा वार्ष्णेय, महक गुप्ता, तान्या गुप्ता, नैना वार्ष्णेय, लव वार्ष्णेय, लक्ष्य वार्ष्णेय आदि छात्र छात्राओं को वार्ष्णेय दर्शन मासिक पत्रिका ,समाजसेवी नीरज वार्ष्णेय साईं राम एवं प्रदीप वार्ष्णेय चित्रा बुक डिपो,अखिलेश वार्ष्णेय, मोहितराज ,अर्चना वार्ष्णेय की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को नीरज वार्ष्णेय साईं राम, अखिलेश वार्ष्णेय एवं नितिन गुप्ता मोबिल वालों की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजीव वार्ष्णेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ता है । यह छात्र छात्राएं ही राष्ट्र की नींव होते हैं। हमें इनकी मेधा का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम को आमोद वार्ष्णेय,, अखिलेश वार्ष्णेय, सतेंद्र वार्ष्णेय,सुभाष चंद्र भोलेनाथ, ने भी संबोधित किया। श्री अक्रूर जी सेवा समिति की ओर से विभिन्न नगरों से पधारे अतिथि हयातनगर से दयानंद वार्ष्णेय, उझानी से श्रीमती मीनू वार्ष्णेय, पत्रिका के प्रतिनिधि इस्लाम नगर से बिपिन बिहारी वार्ष्णेय, पिनोनी से सतेन्द्र वार्ष्णेय, रुदायन से महेंद्र पाल वार्ष्णेय, हरीशचंद्र गुप्ता, वजीरगंज से गौरव वार्ष्णेय, रवि वार्ष्णेय, पुष्कर वार्ष्णेय, चंदौसी से कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय धर्मशास्त्री, पत्रिका परिवार के साहित्यिक एवं सामाजिक मार्गदर्शक शैलेंद्र वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय डी एस, सुशांत वार्ष्णेय डी एस ,राम किशोर वार्ष्णेय,गिरिराज किशोर वार्ष्णेय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव कुमार वार्ष्णेय ,अति विशिष्ट अतिथि आमोद कुमार वार्ष्णेय, सतेन्द्र वार्ष्णेय सर्राफ , अखिलेश वार्ष्णेय, कार्यक्रम अध्यक्ष सुभाष चन्द्र भोलेनाथ को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।इस अवसर पर नगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, पूर्व चेयरमैन अशोक वार्ष्णेय, विनीत वार्ष्णेय सभासद, व्यापारी नेता राजा बाबू वार्ष्णेय,डॉ गुंजन वार्ष्णेय, व्यापार मंडल के नगर महामंत्री धर्मेंद्र वार्ष्णेय, कृष्णा गुप्ता, गुंजन वार्ष्णेय, स्वाति वार्ष्णेय, आँचल वार्ष्णेय, समाजसेवी जितेंद्र वार्ष्णेय टिंकू, चितरंजन गुप्ता , विकास भिल्ला,गौरव वार्ष्णेय, चिराग वार्ष्णेय , राधा वार्ष्णेय , मनन अग्रवाल, शोभित वार्ष्णेय, प्रांजल वार्ष्णेय, बृजेश वार्ष्णेय,गणेश वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन साहू सावेन्द्र गुप्ता एवं शैलेन्द्र वार्ष्णेय ने किया ।कार्यक्रम के आयोजक नीरज वार्ष्णेय साईं राम एवं अर्चना वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। रिपोर्टर हिमांशु उपाध्याय बिसौली