बदायूं, बिसौली। बिसौली की निवासी प्रवेश सिन्हा जिला शोध प्रमुख बदायूं महिला मोर्चा ने बिसौली की जन समस्याओं को लेकर प्रदीप सिन्हा के साथ मिलकर मंत्री बीएल वर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की और बिसौली जनसमस्याओं को उनके सामने रखा। उन्होंने कहा कि बिसौली के धोबिया ताल के सौंदर्यीकरण के लिए शासन से अधिक धनराशि उसके बाद भी आज तक धोबिया ताल का सौंदर्य करण नहीं हुआ ।धोबिया ताल बिसौली का एक प्रमुख स्थान है उन्होंने कहा कि बिसौली की जन समस्याओं को वह हमेशा उच्च अधिकारियों के नेताओं के सामने रखती आई हैं और हमेशा रखती रहेंगी बिसौली की जनता का विकास ही उनकी प्राथमिकता है l धोबिया ताल सौंदर्य करण के लिए शासन से अत्यधिक धन की मंजूरी मिली है परंतु अभी तक उसके सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इतना धन मिलने के बाद भी अभी तक सौंदर्यीकरण का कार्य नगर पालिका द्वारा पूर्ण क्यों नहीं किया गया। जनता की उंगली नगर पालिका की तरफ उठती हुई नजर आ रही हैl क्योंकि बिसौली में कोई ऐसा कोई पार्क आज तक नहीं बनवाया गया जिसमें बच्चे शाम को खेल सके धोबिया ताल को लेकर लोगों की उम्मीद जागी थी लेकिन उन पर भी पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है इस समस्या को प्रवेश सिन्हा ने उठाया है l

रिपोर्टर हिमांशु उपाध्याय बिसौली