बदायूं, सहसवान। आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा लोग उसकी तैयारी में जुटे हैं। नगर में एक दिन पहले ही मंदिरों को सजा दिया गया। इसी क्रम में आज मोहल्ला शाहबाजपुर में सजाए गए मंदिर का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह ने फीता काटकर किया जहां खूबसूरत झांकियां देखने को काफी भीड़ थी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले गुरुवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की। सबसे ज्यादा बिक्री श्री राधा कृष्ण की पोशाक, बांसुरी, मोर पंख, और झूलों की हुई। बाजारों में नई नई डिजाइनो के रंग-बिरंगे लड्डू, गोपाल के वस्त्र मुकुट, बांसुरी ,और मोर पंखों, से दुकानें सजी हुई हैं लोगों ने सामान की जमकर खरीदारी की। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह, शाहबाजपुर चौकी प्रभारी एसआई नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल राहुल व भाजपा नेता अवढर शर्मा, मनोज, सुरेंदर, आदि लोग मौजूद रहे।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट