बदायूं। हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी बदायूँ के कार्यकर्ताओं ने आज कबूलपुरा निवासियों को साथ लेकर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा शिकायत पत्र। थाना सदर कोतवाली के मोहल्ला कबूलपुरा में स्थिति होली चबूतरे पर सलीम पुत्र छोटे ने कर रखा है अवैध अतिक्रमण। होली चबूतरे पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर एवं दुर्गा मन्दिर के 300 मीटर के दायरे में खुलेआम मीट मांस की बिक्री के विरोध में आज सभी कबूलपुरा वासियों ने खटखटाया नगर मजिस्ट्रेट का द्वार। जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना ने पूरा प्रकरण नगर मजिस्ट्रेट को बताया तो वहीं स्थानीय निवासी ताराचंद्र साहू ने एवं मौहल्ला कबूलपुरा के सभी पुरुष एवं महिलाओं ने कड़ा विरोध दर्ज किया। नगर मजिस्ट्रेट ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। आपको ज्ञात हो कि मन्दिर में पूजा- अर्चना के लिए आते जाते समय मांस मछली की दुकानों से होकर गुजरना पड़ता है मन्दिर के पास ही हड्डी एवं मांस के टुकड़े अक्सर देखे जाते रहे हैं ऐसे में स्थानीय महिलाओं में प्रशासन को लेकर काफी नाराजगी है।शिकायत पत्र देते समय जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना, जिला उपाध्यक्ष सुनील गुर्जर, जिला मंत्री अमित कश्यप,जिला मीडिया प्रभारी गीतेश शर्मा, नगर अध्यक्ष लवलेश साहू, नगर महामंत्री पंकज साहू, नगर मंत्री शिवओम मथुरिया, सुशील मथुरिया, करन साहू, स्थनीय निवासी में दिनेश साहू ताराचंद्र साहू, राजीव, सुनील, राधेश्याम, विजय, बंटी, अर्जुन, अंकित, विजय, शिवम, लटूरी, राजेश,हरिशंकर आदि स्थानीय पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।