सम्भल। यातायात पुलिस जनपद सम्भल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के कुशल दिशा निर्देशन में यातायात प्रभारी प्रमोद मान ने चौधरी सराय सम्भल में

बस, ट्रक, टेम्पो, ई रिक्शा आदि वाहन चालकों को यातायात से संबंधित जानकारी प्रदान की गई हैं,तथा उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित

किया तथा बस चालकों को हिदायत दी गई है ,कि वो ओवर स्पीड से वाहन न चलाए तथा इसी क्रम में एक बस और मोटर साइकिल सीज की गई,यातायात प्रभारी

प्रमोद मान ने इस्लामनगर चौराहे से सम्भल तिराहा बहजोई तक रोड किनारे खड़े वाहनों को हटाया गया है तथा उनके नो पार्किंग के चालान किए ताकि किसी

प्रकार का जाम न लगे , इसी क्रम में इस्लामनगर चौराहे पर ठेले वालो और दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया गया है,
यातायात पुलिस के कर्मचारियों द्वारा दो पहिया वाहनों पर हेलमेट और चार पहिया वाहनों पर सीटबेल्ट का प्रयोग करने के लिए सभी वाहन चालकों को प्रेरित किया गया है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

Oplus_131072