बदायूँ: 19 अप्रैल मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने तहसील बिल्सी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों

का निस्तारण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है, इसलिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 67 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 02 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस आमजन की

शिकायतों को जानने व उनके निस्तारण का एक अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण कराया जाए। निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व सम्बंधी

37, अन्य 40 तथा कुल 67 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर किसान पंजीकरण का मेगा कैम्प भी तहसील बिलसी में लगाया गया था, जहां 43 किसानों ने अवना पंजीकरण कराया, इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, नवजात बच्चों का अन्नप्रासन भी कराया गया तथा फैमली आई भी बनाने के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभांवित किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिल्सी रिपुदमन सिंह सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह

Oplus_131072