बदायूं, सहसवान। अमृत महोत्सव के मौके पर डॉ मुजीब उर रहमान के शिफा मेडिकल सेंटर से डॉ मुजीब उर रहमान के नेतृत्व में सैकड़ों बाइकों के साथ निकाली गई तिरंगा रैली को उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
तिरंगा रैली शिफा मेडिकल सेंटर से शुरू होकर दरगाह मीरा साहब वली, पठान टोला, तहसील, बिसौली रोड, मुन्नी लाल हलवाई, चौराहा से नवादा होती हुई शाहबाजपुर, कटरा, जहांगीराबाद, अकबराबाद, होती हुई उनके आवास मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद तक पहुंची रैली में जबरदस्त का उत्साह था जो देखते ही बनता था तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की तादाद में मोटरसाइकिल शामिल हुई सभी लोग आजादी का अमृत महोत्सव वाली टी शर्ट पहने हुए थे और तिरंगा हाथ में लहरा रहे थे जिसका अपने आप में एक अलग ही नजारा दिख रहा था।
लोग घरों से निकलकर गलियों में खड़े होकर रैली को देख रहे थे और उत्साह बढ़ा रहे थे इस मौके पर सैयद अनस नक्वी, सैयद बहाउद्दीन उर्फ बब्बन, अब्दुल फरीद खान, मास्टर आफताब अहमद, आलोक महेश्वरी, मनीष महेश्वरी, डॉक्टर हैकल नकवी डॉ रशीद डॉ अरशद, सलीम अहमद, सैयद तुफैल अहमद, मोहम्मद काशान, दानिश, अरक़म रहमान, तलाल, शहजी, अरीब, अजमत, शानू, रुम्मान, फरमान, जुबेर, सभासद जुल्फिकार गुड्डू आशीष विनोद शर्मा, फहीम, मनोज मोहितबिट्टू, मोनिस ओवैस रूमी मुस्लिम सुब्हान सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट