बदायूं। क्लब में इस वर्ष देश भर में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रराग के दूसरे दिन बदायूं क्लब में मेहंदी, रंगोली, वाल पेंटिंग, चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन उल्लास के साथ मनाया गया। क्लब सभागार में स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित आयेंद्र प्रकाश द्वारा डाक टिकट प्रदशर्नी एवं डॉ. अक्षत अशेष द्वारा जनपद के स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित इतिहास एवं फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं बिल्सी विधायक हरीश शाक्य द्वारा फीता काटकर किया गया। सभी अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत योग गुरु बनने के द्वार पर खड़ा है आजादी के 75वे वर्ष में पूरा देश उल्लास और उमंग में बदायूं क्लब ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है ये गौरव की बात है।विधायक बिल्सी हरीश शाक्य ने इस अवसर पर कहा कि कश्मीर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना एक बड़ी बात थी परंतु आज बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं ध्वजारोहण कर रही है ये सब मोदी जी, योगी जी के योगदान का प्रतिफल है आजादी के 75वे वर्ष पर जो उल्लास और उमंग इस देश में है ये गौरव की बात है।रंगोली प्रतियोगिता में हर्षिता ने प्रथम, अंबिका ने द्वितीय, हाजरा हुसैन ने तृतीय। मेहंदी प्रतियोगिता में निहारिका ने प्रथम, नसरीन ने द्वितीय, सोफिया खान ने तृतीय। चित्रकला प्रतियोगिता में अंतरिक्ष सिंह प्रथम, गौरी गौतम ने द्वितीय, सना ने तृतीय।वाल पेंटिंग में आदित्य पल प्रथम, अनुष्का सिंह ने द्वितीय।इस अवसर पर क्लब के सचिव डॉ अक्षत अशेष, रवींद्र मोहन सक्सेना, मनीष सिंघल, संजय रस्तोगी, अनूप रस्तोगी, रमाकांत तिवारी, ई नरेश शंखधार, डॉ भास्कर शर्मा, डर चक्रेश जैन, डॉ राम बहादुर व्यथित, राहुल चौबे, मंजीत खन्ना, राजीव भारती, सिम्मी नाजिर, आर्येन्द्र प्रकाश, इकबाल असलम, प्रदीप शर्मा, सुशील शर्मा, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव रवींद्र मोहन सक्सेना ने किया एवं मनीष सिंघल ने आभार व्यक्त किया।