बदायूं। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मंडल समन्वयक एम एच कादरी के संयोजन में तहसील परिसर के निकट स्थित मुस्लिम बस्ती में तिंरगा यात्रा निकाली गई। तिंरगा यात्रा को अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बदायूं दीपमाला गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथो में तिंरगा लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के नागरिकों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम् के गगन भेदी नारे लगाते हुए घंटाघर, मछली बाजार, नेहरू चौक, मुख्य बाजार होते हुए घंटा घर तक यात्रा निकाली।

इस अवसर पर इक्कीस फिट ऊंचा तिंरगा लगाने का भी संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन के संस्थापक अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह, सह जिला समन्वयक महेश चंद्र, असद अहमद, डॉ अहसान , डॉ नासिर बदायूंनी , कैसर हुसैन , मो० इब्राहीम , रिज़वान , फ़रहत , रफ़त , ज़ीशान , शीराज , ज़ुल्फ़िकार , विकार , खालिद , नवेद ,जूनैद , सोहिल, ऊवैस ज़ुबैर , अमान, शाहनवाज, चंद बाबु , मेहन्दीहसन , फ़िरोज़ जाहिरुल, इमरान, सलमान, अयान, अरकान, अल्तमश शोईब, सलीम, इकरार , कैफ़, साहिल आदि की सहभागिता रही।

https://www.zazdravecesko.cz/
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini