बदायूं, सहसवान। ब्लॉक संसाधन केंद्र कोल्हाई पर ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ एआरपी ओम प्रकाश एवं नोडल शिक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में किया गया। विज्ञान संगोष्ठी में न्याय पंचायत स्तर पर चयनित बच्चों ने अपने अपने विज्ञान मॉडल के साथ प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम पुरस्कार मोहम्मद आजम संविलियन विद्यालय खैरपुर खैराती,द्वितीय पुरस्कार वरुण कुमार संविलयन विद्यालय ढकपुरा मीरापुर एवं तृतीय स्थान पंकज उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर ने प्राप्त किया।

प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों और न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को ब्लॉक संसाधन केंद्र की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एआरपी सोमेंद्र,ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव,कोषाध्यक्ष अजय पाल सिंह,राजेंद्र गुलाटी,नरेंद्र सिंह,रामप्रताप,आफताब अहमद, इकबाल अहमद,नीलम रेंडर,पंकज माहेश्वरी,सम्मी गुप्ता,नेहा सक्सैना,वीरेंद्र पाल मुकेश मोहन पाठक,परवेज अनवर,बबिता बब्बर,समीउद्दीन, सपना,अखिलेश,दीपक साहू, संजय कुमार,अमिता माहेश्वरी,सुनील सिंह,शाहजहां बेगम,अमित,जीतेश राणा,संदीप सोमानी सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।