बदायूं। उच्च शिक्षा विभाग बदायूं जनपद के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें बदायूं जनपद के सभी शासकीय अशासकीय तथा स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के एनसीसी एनएसएस रेंजर्स एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया रैली का शुभारंभ नगर विधायक माननीय श्री महेश चंद्र गुप्ता जी के कर कमलों द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं से हुआ। श्री महेश चंद्र गुप्ता जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा सभी बच्चों को देश भक्ति का प्रण दिलाते हुए यह शपथ दिलाई कि वे देश हित में अपना तन मन धन सब लगाएंगे तथा देश के विकास के लिए हरक् क्षण अपने आप को समर्पित करेंगे उन्होंने कहा कि वे जैसा सोचेंगे वैसा ही करेंगे इसलिए सभी विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए अपने आजादी के इस अमृत महोत्सव को तथा 75 वर्ष के कालखंड में हुए विकास को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए एवं उसका उत्साह एवं उल्लास से जश्न भी मनाना चाहिए।उच्च शिक्षा नोडल अधिकारी डॉ स्मिता जैन के नेतृत्व में एक विशाल रैली राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं से पुलिस लाइन ग्राउंड बदायूं तक निकाली गई जनपद प्रभारी डॉ राकेश जायसवाल द्वारा लगभग 1000 तिरंगे रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को दिए गए। देश भक्ति गीत एवं विजई विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा गाते हुए हमारे युवा छात्र छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ रैली निकाली तथा जनपद के निवासियों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प भी दिलाया। इस तिरंगा रैली में राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं , राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं,दास कॉलेज बदायूं, गिंदो देवी कन्या महाविद्यालय बदायूं, वीआईएमटी बदायूं ,आसिम सिद्दीकी महाविद्यालय बदायूं ,एपीम कॉलेज बदायूं, बांके बिहारी कॉलेज बदायूं आदि के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। समस्त महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं कर्मचारी डॉ राजधन, डॉ वंदना, डॉ संजीव श्रीवास डॉ आशुतोष कुमार डॉ ऋषभ भारद्वाज डॉ सतीश सिंह डॉ भावना सिंह डॉक्टर सरिता गौतम, डॉ श्रद्धा गुप्ता डॉक्टर सचिन कुमार डॉ दिलीप वर्मा डॉ अनुराग डॉक्टर सरला रानी डॉक्टर इती अधिकारी डॉक्टर बबीता यादव डॉक्टर सरिता डॉक्टर संतोष कुमार सिंह डॉ विशाल भारद्वाज डॉ मयंक दीक्षित डॉ अनुराग श्री सीताराम प्रजापति श्री रोहित कुमार श्रीमती अफसाना खातून श्री सचिन कुमार श्री गौरव कुमार श्री प्रेम राज आदि के सहयोग से रैली का सफल आयोजन हुआ। पुलिस लाइन मैदान में रैली का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया तथा सभी को जलपान कराया गया। रैली के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन में प्रशासन का सहयोग प्रशंसनीय रहा। दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक सभी महाविद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी सेल्फी विद तिरंगा प्रतियोगिता महाविद्यालय एवं जनपद स्तर पर आयोजित की जा रही है जिनके विजेता शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को दिनांक 17 अगस्त को नोडल अधिकारी डॉ स्मिता जैन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।