शाहजहांपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत काकोरी रेल एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वाधीनता संग्राम में अपना अमूल्य योगदान देने वाले अमर शहीदो को नमन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर पुलिस लाइन से एन.सी.सी. के छात्र छात्राओं एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा एन.सी.सी. बैंड के साथ एक भव्य रैली निकाली गयी। रैली का आयोजन जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। यह रैली पुलिस लाइन से प्रारम्भ हुई। टाउन हॉल पहुंच कर शहीदों की प्रतिमाओं पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ ही रैली में उपस्थित सभी अधिकारियों ने माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया तथा आजादी में दिए गए उनके योगदान को याद किया। इसके पश्चात शहीद उद्यान पार्क में भारत के गौरव राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को एनसीसी बैंड के साथ जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस आनंद सहित सभी अधिकारियों ने सलामी दी। इसी क्रम में रैली के साथ सभी अधिकारियों द्वारा खिरनीबाग पहुंच कर शहीदों को याद करते हुए शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर रैली संपन्न की गई। कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामसेवक द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक शौकीन सिंह यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।