बदायूं। अपना दल एस पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष/केंद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसर 115 सदर विधानसभा के ग्राम कुतुबपुर थरा में चौपाल चर्चा कर सदस्यता अभियान चलाया, अपना दल एस की नीतियों से प्रभावित होकर सैकड़ो लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा आज अपना दल एस उत्तरप्रदेश की तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है,बहन अनुप्रिया पटेल जी निरंतर सड़क से लेकर संसद तक हमारे हक की लड़ाई लड़ रही हैं,सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाली मात्र एक नेता बहन अनुप्रिया पटेल जी हैं,जिलाउपाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल ने कहा कि बहन अनुप्रिया पटेल ने देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में कहा कि सुई से लेकर हवाईजहाज बनाने वाले तक को अपने उत्पाद का मूल्य तय करने का अधिकार है,तो सबा सौ करोड़ देशवासियों का पेट भरने वाले अन्नदाता को अपनी उपज का मूल्य तय करने का अधिकार क्यों नही,और यह तभी संभव है जब कृषि को उद्योग का दर्जा मिलेगा,आप सभी अपना दल एस से जुड़ें,बहन अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को और मजबूत करें,क्योंकि किसान की खुशहाली में ही देश की खुशहाली है, इस मौके पर जिलाध्यक्ष विधि मंच एडवोकेट रचित शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष किसान मंच जयनेंद्र पटेल,जिला सचिव अनिल पटेल,कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र सिंह, जिलामहसचिव चक्रेश पटेल, बूथ अध्यक्ष राजेश पटेल,सक्रिय कार्यकर्ता यशपाल पटेल आदि उपस्थित रहे,अपना दल एस की राहुल पटेल,आकाश पटेल,रमन राठौर केपी सिंह फौजी सहित दर्जनों लोगो ने प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली।