बदायूं, कुंवर गांव। थाना क्षेत्र के गांव गंज में देवी स्थान पर वर्षों पुराना पाकड़ का पेड खड़ा था जिसपर सैंकड़ों की संख्या में बगुला पक्षी अपना निवास करते थे। ग्रामीणों ने बुधवार को मौका पाकर उसको ऊपर से काट दिया और उसकी लकड़ी को बेच दिया। जब इसकी सूचना पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को हुई तो वह वन विभाग के वन रक्षक अशोक कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए जहां देखा कि पेड़ काटने से दर्जनों बगुला पक्षियों की मौत हो गई। जहां उन्होंने मृत 16 पक्षियों पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ थाने में तहरीर दे दी। वहीं, थाना प्रभारी आरोपियों पर मुकदमा नहीं लिख रहे थे जिसकी शिकायत जब पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सांसद मेनका गांधी से की तो उन्होंने तुरंत अपने आफिस से आदेश करते हुए बदायूं रेंजर से बात की। जहां उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद थाना प्रभारी सीपी शुक्ला ने आरोपी नरेश पुत्र नत्थू लाल, होरी लाल पुत्र हरपाल, रामचंद्र पुत्र अज्ञात के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण व वृक्षों के सरंक्षण अधिनियम और भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।