रिपोर्टर- हिमांशु उपाध्याय
बिसौली।थाना बिसौली में दहेज पीड़िता से ली दरोगा ने 8000 की रिश्वत! पीडित महिला फूलवती का आरोप है कि दरोगा ने कारवाई करने के नाम पर महिला से आठ हजार रूपए रिश्वत के नाम पर वसूल लिए। इसके बावजूद भी दरोगा ने दहेज आरोपियों के खिलाफ उचित कारवाई नहीं की। इसके बाद महिला ने दरोगा विजय सिंह को सबूत देते हुए बताया कि पीडिता के पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली है।
चूंकि एक पत्नी के जीवित रहते किसी दूसरी महिला से विवाह करना अपराध है इसलिए महिला ने दरोगा से द्विविवाह की धारा भी बढाने का अनुरोध किया। तब दरोगा ने पीडिता से और पांच हजार रू की मांग की। जब पीडिता ने पांच हजार रू देने में असमर्थता जताई तब दरोगा ने इस मामले में कोई कारवाई करने के बजाए पीडिता को ही हडका दिया। इसके बाद दरोगा ने पीडिता के ससुरालियों से सांठ गांठ करके तीन आरोपियों को निकालने के साथ ही दरोगा ने द्विविवाह ही धारा भी नहीं लगाई। जिससे परेशान होकर पीडिता आईजी बरेली के कार्यालय पहुंच कर दरोगा के विरुद्ध शिकायत की। इस शिकायत पर एसएसपी बदायूं ने सीओ सिटी को जांच सौंपी गई। सीओ सिटी ने भी जांच में लीपा पोती कर दी। इसके बाद पीडिता ने आई जी रेंज को शिकायत की। इस पर आईजी ने एसएसपी बदायूं को पूरे मामले में कारवाई करने का निर्देश दिया। अब दरोगा के खिलाफ बिसौली कोतवाली में भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।