रिपोर्टर- हिमांशु उपाध्याय
बिसौली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर कस्बा मुड़िया में पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपने – अपने पद की जिम्मेदारी को सँभाला। पंचायत के बाद राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा को सौपा गया।
कस्बा धुरे की मुड़िया में आयोजित किसान पंचायत को सम्बोधित करते हुए युवा मंडल अध्यक्ष बरेली दिनेश कुमार यादव ने कहा किसानों को समय से बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली घर पर बैठे लोकल कर्मचारी अपनी मनमानी करते है। पंचायत में जिला प्रवक्ता निर्मल दास, मंडल सचिव पप्पू प्रधान, मंडल संगठन मंत्री संजय यादव, सत्यवीर प्रधान, तहसील अध्यक्ष सतीश प्रधान, आसफपुर ब्लाक अध्यक्ष आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में एमएसपी को लेकर बनी कमेटी को भंग कराने, बिजली घर पर स्थानीय लाइनमैन को हटवाने की मांग के साथ प्रत्येक गांव में गौशाला बनवाने की मांग एवं प्राथमिक विद्यालय में पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग की गई। आज की पंचायत में हरपाल सिंह, स्वराज सिंह, चरण सिंह, अभय राज प्रताप, शिवकुमार, हरिओम, संतराम रवि, सतवीर, ओमपाल, नेत्रपाल, उदयवीर, ओमपाल, लालचंद, निर्दोष यादव, विजेंद्र यादव, बिजनेस, रजनीश उषा आदि मौजूद रहे।