बदायूं। बताते चलें हरियाली तीज रविवार को मनाई जाएगी त्योहार की तैयारी में शनिवार को दिन भर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की सबसे ज्यादा खरीदारी चूड़ियां और मेकअप के सामान की हुई लड़कियों और महिलाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी रचाई रविवार को महिलाएं सोलह श्रंगार त्यौहार मनाएंगे हरियाली
तीज महिलाओं के सजने सवरने का त्योहार है
इसलिए शनिवार को साड़ी कॉस्मेटिक और चूड़ियों की दुकान पर महिलाओं की जबरदस्त भीड़ देखी गई ब्यूटी पार्लर पर भी जबरदस्त भीड़ रही इससे एक दिन पहले लोगों ने मेहंदी लगाने की दुकान लगा रखी थी महिलाओं ने शैलेंद्र मेहंदी आर्ट व शैलेश मनोज आदि द्वारा लगाई जा रही मेहंदी को ज्यादा पसंद किया गया और उनके पास महिलाओं की अधिक भीड़ जमा रही जहां दिनभर मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं और लड़कियों की भीड़ रही तीज पर महिलाओं के झूला झूलने की भी परंपरा है कुछ घरों में अब बच्चों के झूला झूलने तक की परंपरा रह गई है।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद