बदायूं। बताते चलें कि दिनांक 30 जुलाई 2022 दिन शनिवार को आवश्यक एवं आपातकालीन बैठक प्रांतीय अध्यक्ष श्रद्धेय भीष्म पाल के दिशा निर्देशन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बुद्ध विहार उसावा रोड बदायूं पर संपन्न हुई जिसमें शिक्षिका शिवानी सिंह के संबंध में बैठक का केंद्र बिंदु रहा इस बैठक में 46 शिक्षकों ने भाग लिया बैठक में विभिन्न विकास खंडों से आए शिक्षकों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए विकासखंड अंबियापुर, उझानी, वजीरगंज ,सालारपुर, जगत, दातागंज ,उसावा ,म्याऊं ,इस्लामनगर समरेर, ब्लॉक से प्रतिभाग किया गया सभी गणमान्य शिक्षकों के विचारों उपरांत निर्णय लिया गया की महासभा बहन शिक्षिका शिवानी सिंह के साथ है जो जातिगत आधार पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश इस प्रकार की निंदा करती है साथ ही साथ शासन प्रशासन से मांग करती है कि आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर बहन शिवानी सिंह को न्याय दिलाने की कृपा करें तथा पीड़िता शिक्षिका शिवानी सिंह को अन्ययंत्र किसी सुरक्षित विद्यालय अथवा ऑफिस में संबद्ध करें एवं सुरक्षा प्रदान करें आरोपी को निलंबन कर कानूनी कार्रवाई करें महासभा की सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों ने एक स्वर में शिवानी सिंह के साथ खड़े होने की आवाज उठा जिससे अन्य कोई ऐसी हिमाकत भविष्य में नहीं करें इस बैठक में महासभा के विस्तार हेतु कई ब्लॉकों में संयोजक नियुक्त किए गए इस्लामनगर से श्रद्धेय शंखपति वजीरगंज से श्रद्धेय विजय कुमार दातागंज से श्रद्धेय कुमार सेन आजाद सालारपुर से श्रद्धेय गजराम सिंह आदि ब्लाकों में संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त किए संगठन को मजबूत करने के लिए वार्षिक सदस्य भी एकत्रित किया गया सभा की अध्यक्षता श्रद्धेय प्रमोद कुमार वरिष्ठ सह संयोजक द्वारा की गई बैठक में संचालन हरीश कुमार दिनकर जिला संयोजक बदायूं ने किया इस बैठक में अन्य शिक्षक गणों ने भाग लिया जो निम्न है राधेश्याम बृजभान सिंह ओमपाल सिंह प्रदीप कुमार सागर भूपेंद्र सिंह आदित्य सोमपाल सिंह शिव नारायण दास अतीश कुमार महेश कुमार विजय कुमार मुनीश कुमार रोबिन कुमार हरिशंकर दौलत राम कुमार सिंह हरिनंदन प्रतिपाल सिंह रणवीर सिंह रामवीर सिंह सत्यवीर सिंह राजीव कुमार रविंद्र सिंह ज्ञानी अरविंद कुमार भूपेंद्र सिंह विजय प्रकाश महिपाल सिंह टंडन अनुज कुमार दयाशंकर शंख पति गज राम सिंह देवेश पाल सिंह उत्तमचंद आदि गणमान्य शिक्षकों ने भाग लिया आपका संघर्षशील साथी हरीश कुमार दिनकर।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद