बरेली, 2 जुलाई। सम्भागीय परिवहन अधिकारी कमल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक दिनांक 13 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में अन्य प्रकरणों सहित माल वाहनों के अनुज्ञापों पर मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा-86 के अंतर्गत कार्यवाही सहित अन्य विविध प्रकरण प्राधिकरण के समक्ष विचार हेतु प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यालय में दिनांक 7 जुलाई तक प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
रिपोर्टर – सिटिल गुप्ता