सहसवान खुलेआम हो रहा पॉलीथिन का प्रयोग इस पर प्रतिबंध लगाने में नगर पालिका पूरी तरह नाकाम।

सहसवान। डीएम ने पॉलीथिन के कैरीबैगो पर सख्त निर्देश देते हुए पूरी तरह अंकुश लगाने के आदेश दिए थे लेकिन मातहतों ने इस आदेश को गंभीरता से नहीं लिया खानापूर्ति करने के लिए एक दो बार लोगों को चेताया गया की पॉलीथीन का प्रयोग ना करें इस से तरह-तरह की बीमारियां फैलती है। लेकिन फिर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया जिससे लगातार पॉलीथीन का प्रयोग खुलेआम हो रहा है न तो किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई और न ही किसी से जुर्माना वसूला गया नतीजा यह हुआ कि शहर से लेकर ग्रामीण आंचल तक कार्रवाई से बेखौफ दुकानदार लोग पॉलीथीन की कैरी बैग का उपयोग जाम कर करते नजर आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा अभियान चलाए जाने की दावे के बावजूद भी यहां रोकने वाला कोई नहीं है। जिससे लोग बेखौफ होकर पॉलीथीन का उपयोग कर रहे हैं।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता