कादरचौक। ग्राम भदसिया थाना कादरचौक में जसवीर के कुएं में गिरा जहरीला नाग। जसवीर ने वन विभाग रेंजर बदायूं रविन्द्र विष्ट से संपर्क किया, रेंजर ने पशु प्रेमी व सर्प मित्र विकेंद्र से संपर्क कर नाग को कुएं से निकालने की बात कही।
वन विभाग टीम के साथ विकेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और कुएं में सांप को देखा। कुआं लगभग 40 फिट गहरा था। विकेंद्र शर्मा रस्सी और कुएं में लगी सीडी के सहारे नीचे उतरे और नाग को पकड़ कर बाहर लाए, नाग को देखने वालों का तांता लग गया। नाग काफी बड़ा था। नाग को सिमरा वन खंड में सुरक्षित छोड़ दिया गया।