मेरा जन्म बदायूं ने हुआ था, यहां से मेरा गहरा नाता है यहां के लोगों से मुझे बहुत प्यार है।
बदायूं। भाजपा द्वारा मोदी सरकार के गरीब कल्याण एवं सेवा सुशासन को समर्पित आठ वर्ष पूर्ण होने पर बदायूँ क्लब में गरीब कल्याण जनसभा आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि असीम अरुण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग एवं रामकेश निषाद राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि असीम अरुण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं बदायूँ आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं यहां से मेरा गहरा नाता है क्योंकि बदायूं में मेरा जन्म हुआ है, यहीं मेरा पालन पोषण हुआ है। जनपद के लोगों से मुझे बहुत प्यार है ये लोग मुझे बेहद स्नेह करते हैं। और आज मैं योगी सरकार में समाज कल्याण विभाग का मंत्री हूं ।
समाज कल्याण विभाग सदैव अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति के उत्थान के लिए काम करता है। समाज कल्याण विभाग का नाम ”मदद” या ”सहायता विभाग” होना चाहिए ऐसा मुझे लगता है। प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ लेने के बाद कहा था ना समस्याओं को पालेंगे और ना टालेंगे, इसी क्रम में उन्होंने धारा 370 और 35ए को समाप्त कर दिया। बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने जातिवाद, परिवारवाद को खत्म करने की परिकल्पना की थी लेकिन सपा- बसपा ने प्रदेश में जातिवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने का काम किया।
विशिष्ट अतिथि रामकेश निषाद राज्यमंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकार निरंतर सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आव्हान किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपना प्रयास करे ताकि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार हो सके। प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम है, समाज का प्रत्येक व्यक्ति अमन चैन और खुशहाली से जीवन यापन कर रहा है।
सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने कहा मोदी सरकार की प्रत्येक योजना गरीब कल्याण के उत्थान एवं सेवा को समर्पित रही है। प्रदेश में गुंडाराज, माफियाराज और भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो गया है प्रदेश में अमन चैन का शासन है।
सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा मोदी सरकार में जो हुआ वह देश की आजादी के बाद अब तक ना हो पाया, सभी देशवासी आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी जी नए भारत का निर्माण कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा मोदी सरकार एवं योगी सरकार बिना जातिवाद बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम कर रही है।जिला प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा मोदी सरकार ने अपने सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूर्ण किए हैं 2024 में बदायूं लोकसभा में कमल खिलेगा और मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे।सदर विधायक/पूर्व मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा मोदी सरकार ने गरीबों को प्रधानमंत्री आवास, जनधन खाता, किसान सम्मान निधि और शौचालय देकर उनका मान- सम्मान बढ़ाया है।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा मोदी एवं योगी सरकार सचमुच गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है। जो लोग अपनी पक्की छत के लिए मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे, उनके सपने साकार करने के लिए मोदी एवं योगी सरकार काम कर रही है।
बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा मोदी सरकार ने अंतोदय के मार्ग पर सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे गरीब तक पहुंचाया है। जिसका लाभ आज सीधे गरीब, मजदूर, युवा, किसान, दलितों और पिछड़ों को मिल रहा है।
अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव ने कहा मोदी एवं योगी सरकार में माताओं- बहिनों को सुरक्षित वातावरण मुहैया कराया है। आज मोदी, योगी सरकार नारी सशक्तिकरण को खूब बढ़ावा दे रही है।
गरीब कल्याण जनसभा को पूर्व विधायक सिनोद शाक्य,पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, पूर्व विधायक कुशाग्र सागर, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, चेयरमैन दीपमाला गोयल ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर चेयरमैन आकाश वर्मा, अरविन्द शर्मा,धीरेंद्र गुप्ता,दयाराम व्यास, राममूर्ति लाल,सुधीर श्रीवास्तव, एमपी सिंह राजपूत, शैलेंद्र मोहन शर्मा,ज्ञानेंद्र चौहान, शिवम सिंह, संदीप चौहान, केशव चौहान, दीपक गुप्ता,नेकपाल कश्यप, सोवरन राजपूत,भगवान सिंह मौर्य,तेजपाल सागर, आशीष शाक्य,ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल शाक्य, ओमकृष्ण सागर,वीरेन्द्र राजपूत, सीमा राठौर,रजनी मिश्रा, रानी सिंह पुंडीर, हीरालाल वर्मा, मनोज गुप्ता,भावेश प्रताप, हाजी सलीम,गोविंद पाठक, राहुल रावत, धीरेंद्र सिंह,अनुराग दीक्षित, समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – भगवान दास