बदायूं। जिला अस्पताल की ओपीडी में ऑडियोलॉजिस्ट अपनी मनमानी के चलते नहीं बैठती हैं। अस्पताल में तो आती हैं हाजरी लगाने और कहती है मैं नहीं करूंगी ऑडियोमेट्री की जांच देखती हूं कौन रोकता है मेरा वेतन यह कहती हुई फुल अंदाज में दिखी। जबकि सप्ताह में दो दिन बदायूं में ओपीडी करने के अपनी मर्ज़ी से तय किये हैं। सोमवार को कई मरीजों को टेस्ट के लिए बुलाया था फिर भी नहीं किया टेस्ट काफी तादाद में मरीज घंटो इंतजार करके घर वापस लौट गए हैं।मंगलवार को सात मरीजों ने 2:00 बजे तक किया इंतजार मायूस होकर लौटे। दूरदराज से आने वाले गरीब परिवार के मरीज घंटो इंतजार करने के बाद घर वापस लौट गए। जबकि ऑडियोमेट्री टेस्ट कराने वाले मरीज काफी संख्या में प्रतिदिन ओपीडी के कमरा नं 14 में ऑडियोमेट्री कराने आते हैं। जिसमें ककराला की महिला मुसर्रत अपने कानों की ध्वनि चेक कराने आई थी। ऑडियोलॉजिस्ट नही मिली उन्होंने बताया कि घंटों इंतजार करके घर वापस जा रहे है। रीना मीरा सराय ने बताया कि हम कल भी आये थे अपनी कानों की ध्वनि चेक कराने हमारे कानों में सुन्ना पन रहता हैं।
जयवीर,गुड्डो देवी, पुलिस लाइन से आई थी।फालक फात्मा,कसाब फात्मा अपनी मां के साथ सोमवार को भी आई थी मंगलवार को हमे ऑडियोलॉजिस्ट फिर बुलाया था मगर फिर भी हमारी जांच नही हुई। यह दोनों मरीज बहुत गरीब परिवार से तालुक रखते हैं। इस संबंध में सीएमएस विजय बहादुर राम से फोन पर बात की गई।लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

रिपोर्टर – भगवान दास