सहसवान। तहसील क्षेत्र के नाधा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की एक बाढ़ सी आ गई है। जहां बिना डिग्री के अवैध तरीके से हॉस्पिटलों का भी संचलन है। लेकिन अब तक फर्जी तरीके से चल रहे। हॉस्पिटलों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। जबकि डीएम ने आदेश करें थे हर तहसील पर एक टीम गठित कर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जाए लेकिन नाधा क्षेत्र में अब तक ऐसे झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई जबकि झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से किसी ना किसी की मौत के मामले सामने आते रहते हैं। आखिर ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों को किस का अभय दान प्राप्त है। जिनके ऊपर स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्यवाही करने में असमर्थ है। इन डॉक्टरों द्वारा हर मर्ज का इलाज चाहे वो कोई सा भी मर्ज हो बिना डिग्री के जमकर किया जा रहा है। वही फर्जी तरीके से चल रहे कुछ हॉस्पिटल पर डिलीवरी भी जमकर की जा रही है। ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों को रोक पाना स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के लिए चुनौती बना हुआ है।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता