सहसवान। डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे आजादी का अमृत महोत्सव व मिशन शक्ति अभियान के तहत निःशुल्क मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण गत 8 मार्च से निरन्तर दिया जा रहा है। जिसमें छात्र व छात्राएं समान रूप से प्रशिक्षिण ग्रहण कर रहे थे । छात्र रेहान बी .ए प्रथम सेमेस्टर व सोनू बी ए द्वितीय वर्ष कोच अशरफ हुसैन के निर्देशन में बरवाला देहली पहुंचे वहां उनका चयन नेशनल कर्राटे प्रतियोगिता हेतु हुआ है ।

चेयरमैन डी .पी यादव कुणाल यादव, कुंज यादव ने छात्रों को महाविद्यालय का गौरव बताया। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को उनके उत्तम प्रदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनाएं अर्पित की व इसी तरह से उत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव, वैभव तोमर, ज्ञानेंद्र कश्यप, विनोद यादव ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रेरणास्पद संदेश देते हुए शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है। छात्रा फरीन 36 से 40 kg, सोनू 51 to 55kg, मौहम्मद रेहान 61 से 65 kg में गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता