बदायूँ– सहसवान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सहसवान का बस अड्डा काफी समय से बंद पड़ा हुआ है बसों का आना-जाना भी बंद है इसी का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व रोडवेज परिसर में शराब दारु का सेवन करते थे एवं बाहरी वाहनों का जमावड़ा लगा रहता इसी को ध्यान में रखते हुए ए आर एम बदायूं राजेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए आज तत्काल रोडवेज परिसर में जेसीबी मशीन द्वारा मुख्य द्वार एवं रोडवेज परिसर में आने जाने वाले मार्ग को जेसीबी मशीन द्वारा बंद करा दिया गया जिससे आसपास के लोगों ने काफी राहत महसूस की।

slot thailand