सहसवान। बताते चलें सहसवान नगर में शुक्रवार का दिन साप्ताहिक बंदी का दिन होता है जिसको लेकर उप जिला अधिकारी के आदेशानुसार नगर पालिका की टीम ने अनाउंस करके दुकानदारों से कहा कोई भी अपनी दुकान साप्ताहिक बंदी वाले दिन ना खोलें अन्यथा जुर्माना डाला जाएगा लेकिन यहां के दुकानदार उप जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी अकबराबाद के दुकानदार अपनी दुकान खोलने से बाज नहीं आते हैं इसी को लेकर कल शुक्रवार को नगरपालिका की टीम अकबराबाद पहुंची और टीम में कदीर उल हसन उर्फ गुड्डू ने खुली हुई दुकानों पर जुर्माना डालकर उनकी रसीद बना दी।
जिससे दुकानदार परेशान नजर आए दुकान वालों ने कहा इस समय शादियों का सहालक चल रहा है लोगों के पास समय की कमी है इसलिए वह लोग बाजार सामान लेने चले आते हैं कुछ लोगों से पूछने पर उन्होंने बताया की हमारे यहां शादी कल की है और हमारे पास पहले से इतने पैसे नहीं थे कि हम सामान ले जाते इसलिए आज हम सामान लेने आए अगर यह दुकान ना खुली होती तो हम सहसवान के बाहर कहां जाते लोगों ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि जब तक शादियों को सहालक है दुकानदारों को साप्ताहिक बंदी की छूट दी जाए ताकि आने वाले लोगों को सामान लेने में कोई परेशानी ना हो हम गरीब लोग हैं हर समय हमारे पास पैसा नहीं होता जब पैसे का इंतजाम होता है तभी हम लोग सामान लेने के लिए आते हैं।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद