बदायूँ। ईदगाह पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा की ओर से हर साल की तरह इस बार भी एक कैंप लगाया गया। लोगो ने आबिद रज़ा के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे की मिसाल पेश की।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने सभी नमाजियों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। पूर्व मंत्री आबिद रजा के साथ उनके बड़े बेटे दयान रजा और छोटे बेटे आदान रजा भी मौजूद रहे।
लोगो ने आपसी गिले शिकवे दूर कर आपस में गले मिलकर भाईचारे की मिसाल पेश कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह शम्सी पर नमाजियों की खासी भीड़ दिखाई दी।
सभी नमाजियों ने पूवमंत्री आबिद रज़ा के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। युवाओ में पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। नमाज के बाद पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ज़िला काज़ी हज़रत सालीमुल कादरी साहब के साहबज़ादे हज़रत आतिफ मिंया कादरी से मिलने उनके आवास पहुँचे ।
और वहां पहुँच कर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने हज़रत आतिफ मिंया क़ादरी साहब से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने ईदगाह शमशी में हजरत साल मियां साहब के छोटे बेटे हजरत अज़्ज़ाम मिंया स साहब से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
इस अबसर पर पप्पन पीरजी, अफसर अली खान, क़ौसर अली, डॉ नन्हू, तनवीर उर्फ तन्नू, राहत चौधरी, डॉ आशु, सलमाान अकरम, राशिद गाजी ,अन्न्नू पीीरजी, अदीब खान, विलाल कादरी,यूनुस हसन, याकूब हसन मोहम्मद अजहर मोहम्मद अर्श आदि मौजुुद रहे।
रिपोर्टर – निर्दोष शर्मा