बदायूं। गरीब बनकर ले रहे धनवान और वाहन, शास्त्रधारी के मालिक राशन ऐसे लोगों से सरकार करेगी वसूली अपात्र कार्डधारकों के खिलाफ अभियान चल रहा है और एक-एक कार्डधारक का सत्यापन किया जायेगा। जिसमें अपात्र निकलने पर मुकदमा दर्ज करने से लेकर राशनकार्ड से वसूली की जायेगी। पूर्ति विभाग के एआरओ नरेंद्र सिंह ने कहा है कि अपात्रों को एक मौका दिया है वह अपना राशनकार्ड जल्द से जल्द सरेंडर कर सकते हैं।

जिलापूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने पूर्ति निरीक्षकों एवं कार्डधारकों को आदेश जारी किया है। जिसमें कहा कि शिकायतें संज्ञान में आ रही है कि अपात्र व्यक्तियों/परिवारों द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले राशनकार्ड (पात्र गृहस्थी) बनवाकर राशन सहित लाभ ले रहे हैं जो शासन की मंशा के विपरीत है और सरकारी योजना का दुरूपयोग कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के लिये डीएसओ ने मौका दिया है कि अगर वह अपात्र हैं तो अपने राशनकार्ड को विभाग के लिये सौंप दें, अगर अपात्र राशन कार्ड सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई में राशन कार्ड निरस्त करते हुये उस समय तक लिये गये राशन की कीमत की रिकवरी की जायेगी। इसलिये विभाग ने 15 मई तक अपात्र अपने कार्ड सरेंडर कर सकते हैं।

रिपोर्टर – भगवान दास