बदायूँ। नमामि गंगे परियोजना नेहरू युवा केंद्र बदायूं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में विकासखंड उझानी के कछला घाट एवं आसपास स्थित धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में युवा मंडल के सदस्यों, स्पेयर हेड टीम के सदस्यों एवं गंगा दूतों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह ने सभी युवाओं के साथ मिलकर सफाई अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं आगे भी इस तरह के अभियानों को चलाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया।

व डीपीओ ने समस्त युवाओं से गंगा क्वेस्ट 2022 में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने की अपील की, इस दौरान 130 युवाओं एवं गंगा दूतों का पंजीकरण पोर्टल पर कराया गया।
इस अवसर पर एन वाई वी प्रसून सक्सेना विक्रम प्रशांत एकता सिंह रामू सिंह ओमपाल मनोज महिमा कमलेश रिंकू राहुल कार्तिक करण शैलेष एवं एपीएस संजीव श्रीवास्तव आदि युवा उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – रामू सिंह