बरेली, 28 अप्रैल। ज़िलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशों के क्रम में आज उप जिलाधिकारी मीरगंज एवं तहसीलदार मीरगंज द्वारा ग्राम सिधौली तहसील मीरगंज जिला बरेली में स्थित गाटा संख्या 228 रकबा 1.020हेo व गाटा संख्या 276 रकबा 0.269हेo (लगभग 20.50 बीघा) मूल्य लगभग 60लाख‚ जिस पर कुंवरसेन, तोताराम, सुरेश एवं बेचेलाल मौर्या निवासी ग्राम सिधौली का अवैध कब्जा था‚ इस भूमि को टैक्टर से जुतवाकर अवैध कब्जा मुक्त कराया गया।
इसी तरह आज उप जिलाधिकारी मीरगंज, तहसीलदार मीरगंज, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शीशगढ़, थाना शीशगढ़ पुलिस तथा राजस्व टीम द्वारा ग्राम शीशगढ़ तहसील मीरगंज जिला बरेली में स्थित गाटा संख्या 1054 रकबा 0.114हेo व गाटा संख्या 1056 रकवा 0.380हेo कुल रकवा 0.494 (लगभग 8 बीघा) कुल कीमत करीब 3 करोड़, जो राजस्व अभिलेखों में खलियान के नाम दर्ज है तथा शीशगढ़ में मुख्य कस्बे में स्थित है, जिस पर शराफत यार खान निवासी शीशगढ़ का अवैध कब्जा था तथा गाटा संख्या 416 रकवा 0.496हेo (लगभग 8 बीघा) कुल कीमत लगभग 1.25 करोड़, जो राजस्व अभिलेखों में पुरानी प्रति के नाम दर्ज है तथा शीशगढ़ में मुख्य कस्बे में स्थित है, जिस पर रेहमानी निवासी ग्राम शीशगढ़ का कब्जा था, जिसको टैक्टर से जुतवाकर अवैध कब्जा मुक्त कराया गया।

रिपोर्टर – आलोक गुप्ता