बदायूं। सहसवान बताते चलें जैसे-जैसे ईद का त्योहार निकट आ रहा है उसी को देखते हुए आज कोतवाली सहसवान में उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला वह जरीफनगर प्रभारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सभी धर्म गुरुओं को बुलाया गया और गांव के प्रधान कस्बे के मेंबर सभी मौजूद रहे सभी की मौजूदगी में उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने कहा कि आज से कुछ रोज बात जो ईद का त्यौहार आ रहा है यह ईद का त्यौहार सभी भाइयों को मिलजुल कर गले मिलकर भाईचारा बढ़ाने का संकेत देता है मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप सभी लोग सहसवान की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखें क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह ने कहा के सभी लोग मिलकर भाई चारे के साथ त्योहार का आनंद लें और उसे खुशी खुशी मनाएं अगर किसी ने भी कहीं भी कोई भी खुराफात करने की कोशिश की तो उसे किसी कीमत पर भी बख्शा नहीं जाएगा प्रशासन पूरी तरह सतर्क है हर एक पर नजर बनाए हुए मैं आप लोगों से कहना चाहूंगा कि आप लोगों को कहीं भी किसी भी दशा में अगर कहीं कोई कोई खुराफाती या कोई भी तोहार में अर्चन डालने वाले नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें पुलिस तत्पर आपके साथ है इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला व जरीफनगर प्रभारी मनोज कुमार व राहुल सिंह पुंडीर, उमेश ,नदीम ,राहुल अबडर शर्मा,डॉ कौसर, मोहम्मद आकिल ,जुल्फिकार अली ,अजहर खान, मौलाना अशफाक, प्रधान मुबारक अली, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद