बदायूं। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन वजीरगंज की ब्लॉक अध्यक्ष मुक्ता जौहरी के आवास पर मंगलवार को किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि आंगनबाड़ियों पर सरकार काम का बोझ दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। लेकिन पैसे देने में सरकार पीछे हट जाती है । मुफ्त के काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कराती है और पैसे का भुगतान आशा बहनों के लिए करती है । जैसे कि संचारी रोग अभियान चल रहा है।
जिसमें आशा बहनों के लिए 1200 का भुगतान किया जा रहा है। और आंगनबाड़ी बहनों से निशुल्क काम लिया जा रहा है । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि आंगनबाड़ी का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक माह की 10 तारीख के लिए बैठक आयोजित की जाएगी। एवं सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका बहिने तन मन धन से संगठन के लिए तैयार रहें । इस मौके पर निशा सक्सेना ,मुक्ता जोहरी, अनीता सिंह, कुसुम लता शर्मा, लक्ष्मी देवी ,कल्पना शर्मा ,सीमा देवी, मनोज उपाध्याय, नरेंद्र पाठक , अरविंद सक्सेना का विशेष योगदान रहा । बैठक में जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि 22 अप्रैल के लिए जिला स्तर पर मालवीय आवास ग्रह पर भूख हड़ताल का कार्यक्रम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जाएगा।
रिपोर्टर – भगवान दास