वजीरगंज। आपको बताते चलें कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद खड़ी की गयी इमारतों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। शनिवार को सैदपुर कस्बे में एक पशु तस्कर के घर व दुकान पर कुर्की की कार्रवाई की गयी। बिसौली तहसीलदार अशोक कुमार सैनी, सीओ बिसौली शक्ति सिंह ने थाना पुलिस के साथ पहुंचकर गैंगस्टर के बंद पड़े मकान व दुकान को सील कर दिया। इससे पूर्व बैंडबाजों के साथ कुर्क की मुनादी करायी गयी।वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी अनीस मियां पुत्र अलाउद्दीन पर गैंगस्टर समेत प्रतिबंधित पशु तस्करी के कई मामले में थाने में दर्ज है। उसने पशु तस्करी से कमाये धन की बदौलत ही अपना मकान व दुकान बनायी थी, लेकिन तकरीबन तीन साल से मकान व दुकान पर ताले पड़े हुये है। शनिवार को पुलिसव राजस्व अधिकारी अनीस मियां पुत्र अलाउद्दीन के घर पहुंचा। यहां फोर्स ने पहले इलाके में बैंडबाजों के साथ कुर्की की मुनादी करायी। इसके बाद मकान को सील कर दिया। इसके साथ ही मोहल्ला मनिहार में स्थित बंद पड़ी दुकान को भी सील कर दिया। मकान और दुकान की करीब 26.85 लाख कीमत आंकी गयी है। एसओ अवधेश कुमार सेंगर ने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ थाने में पशु तस्करी के मामले में दर्ज है। वह गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम देता था।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद