विद्यालय में गंदगी का लगा अंबर विद्यालय में नहीं है कोई साफ सफाई

सहसवान। पूर्व में रहे खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने लापरवाही को लेकर विद्यालय पर पूरी तरह लगाम लगा दी थी लेकिन जब से नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गंगवार ने विकासखंड सहसवान का चार्ज संभाला है! जब से आए दिन विद्यालय में लापरवाही देखने को मिल रही है! ऐसा ही मामला सहसवान विकासखंड प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर का है! जहां 8:00 बज कर 23 मिनट पर विद्यालय खुला हुआ था लेकिन विद्यालय में कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं था।

बच्चे विद्यालय में हुड़दंग कर रहे थे वहीं कुछ बच्चे विद्यालय की छत पर शोर शराबा मचा रहे थे सवाल उठता है! ऐसे टाइम पर अगर कोई भी बच्चा छत से नीचे गिर जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा वही सबसे बड़ी बात एक और भी है ! विद्यालय के अध्यापक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे को विद्यालय की चाबी दे जाते हैं! और सुबह को बच्चों द्वारा विद्यालय खोल दिया जाता है !लेकिन शिक्षक पूरी तरह अपनी मनमर्जी पर उतारू रहते हैं! सवाल यह भी है! उस वक्त इस विद्यालय की वीडियो बनाई गई तो उस वीडियो में समय तारीख सब कुछ दिखाई दे रहा है!जिससे कोई भी विद्यालय का शिक्षक इस वीडियो को झूठा साबित ना कर सके वही वीडियोग्राफी को लेकर बच्चों ने विद्यालय को वीडियो बनती देख बंद कर दिया अब देखना यह है! क्या इसी तरह विद्यालय के शिक्षक अपनी मनमर्जी पर उतारू रहेंगे या फिर इनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी की जाएगी एक ओर एडी बेसिक लापरवाह विद्यालय के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे हैं! तो वहीं दूसरी ओर कुछ विद्यालय एडी बेसिक के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं!

रिपोर्टर – सयैद तुफैल अहमद