बिसौली। बिसौली तहसील के तहसील प्रभारी हिमांशु उपाध्याय दैनिक अमृत विचार के साथ नायब तहसीलदार बिसौली अरुण कुमार द्वारा कवरेज करते समय मोबाइल जप्त करने के निर्देश देना एवं कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाकर धमकाना एवं अभद्रता करना को लेकर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन के नाम संबोधित ज्ञापन आज तहसील सहसवान के समस्त पत्रकारों ने एकजुट होकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार को सौंपा। बताते चलें कल खेत में फसल खड़ी हुई थी जिस की पैमाइश के लिए बिसौली नायब तहसीलदार एवं कानून गो,लेखपाल मये फोर्स के पहुंचे थे सूचना पर कवरेज करने के लिए अमृत विचार पेपर के तहसील संवाददाता हिमांशु उपाध्याय भी कवरेज करने के लिए पहुंचे थे जब उन्होंने अपने मोबाइल से कवरेज करने लगे तभी नायब तहसीलदार तिलमिला गए और गुस्से में आकर कहने लगे कि इनका मोबाइल जप्त करो यह कौन है आई कार्ड मांगने लगे पत्रकार ने अपना आई कार्ड दिखा दिया उसके बाद भी नायब तहसीलदार अपना आपा खो बैठे कहने लगे कि मेरे कार्य में बाधा न डालो और कहा तुम एसडीएम को क्यों फोन मिला रहे हो मैं खुद एसडीएम से फोन मिला कर बात करा देता हूं पत्रकार वहां से चले गए उन्होंने पूरी घटना की जानकारी अपने पत्रकार साथियों को दी पत्रकार साथियों ने आज उक्त घटना को लेकर समस्त तहसीलों में राजपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को देने का निर्णय लिया इसी क्रम में आज सहसवान पत्रकार संगठन ने तहसील पहुंचकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालों में पत्रकार नीरज सक्सेना, महेंद्र सक्सेना, अतर सिंह शाक्य, अबीर सक्सेना, अंकित सक्सेना, सैयद तुफैल अहमद, सौरभ गुप्ता, मुकेश मिश्रा, तबरेज खान, सोमबीर यादव, योगेंद्र सिंह, शोएब खान, मसर्रत सलमानी, शिव यादव, जगतपाल, जेनू निसार, योगेंद्र उपाध्याय, सोमेंद्र पाठक, मुकीम अहमद, राशिद अली, रवि शाक्य, मोहम्मद सलीम, रंजीत आदि पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्टर – संदीप तोमर