सहसवान। सहसवान व दहगवां ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 5 व 6 पास बच्चों को विद्याज्ञान स्कूल नोयडा की ओर से कक्षा 6 व 7 में प्रवेश करने के लिये प्रवेश परीक्षा का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशन में किया गया।

नोयडा संस्था के सीनियर मैनेजर रमेश सिंह पंवार,खंड शिक्षा अधिकारी व एआरपी टीम की देखरेख में जी जी आई सी प्रन्सिपल के पी सिंह ने परीक्षा सम्पन्न कराई।
प्रथम पाली में 369 बालिकाओं में 196 बालिकाओं ने परीक्षा दी वहीं दूसरी पाली में 375 बालकों में 226 ने परीक्षा दी।

जनपद के 6 केंद्रों पर आज सम्पन्न हुई परीक्षा का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों के गरीव बच्चों को शिवनाडर फाउंडेशन संस्था दादरी नोयडा में आवासीय निःशुल्क शिक्षा मिल सके।
बेसिक शिक्षा विभाग से एआरपी राजन यादव, ओमप्रकाश, जमील अहमद,रमेश चंद्र,अब्दुल खालिद व कॉलेज के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद