बदायूं। मामला बिल्सी थाना क्षेत्र का है जब एक युवक की महिला को दूसरा युवक भगा ले गया तो पीड़ित ने बिल्सी थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जहां दो सिपाहियों ने पीड़ित से महिला को ढूंढने के नाम पंद्रह सौ रुपए तो ले लिए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की।
अब पीड़ित अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।

थाना क्षेत्र के गांव बढ़नौमी निवासी नेमचंद पुत्र सुदामा की पत्नी आरती को क्षेत्र के गांव दिधौनी निवासी रिंकू पुत्र पोसाकी दिन मंगलवार को भगा ले गया। उस समय नेमचंद घर पर नहीं था वह अपनी कार से सवारी लेकर दिल्ली गया हुआ था जब वह घर लौटा तो उसकी पत्नी घर से गायब थी। इधर उधर काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन वह कहीं नहीं मिली पत्नी अपने साथ दो छोटे छोटे बच्चे व नगदी व माल जेवर भी साथ ले गई ।जिसकी शिकायत जब नेमचंद ने प्रार्थना पत्र देकर बिल्सी थाना पुलिस से की। जहां थाने के सिपाही दानवीर व एक अज्ञात सिपाही ने नेमचंद से महिला को ढूंढने के नाम पर 1500 रुपए ले लिए। उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जब नेमचंद शुक्रवार को जानकारी लेने थाने पहुंचा तो वही दोनों सिपाहियों ने पीड़ित नेमचंद को गंदी गंदी गालियां देकर थाने से भगा दिया और मारने पीटने को भी कहा। जिसके बाद से ही पीड़ित परेशान घूम रहा है पुलिस उसकी एक भी नहीं सुन रही है । जहां नेमचंद शनिवार को क्षेत्राधिकारी बिल्सी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जिसके बाद भी कोतवाल ने गालियां देकर थाने से भगा दिया।

रिपोर्टर – तेजेन्द्र सागर