उझानी। बदायूं बाईपास रोड स्थित मेरे राम सेवा आश्रम पर यज्ञ के साथ प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र का शुभारंभ हुआ। केंद्र पर असाध्य रोगों का इलाज मिट्टी, पानी और योग से किया जाएगा। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सच्चिदानंद ने भगवान धन्वंतरी के चित्र के समक्ष उस पुषार्चन किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा से समस्त रोगों का इलाज संभव है।
गठिया, खासी, कब्ज, मानसिक रोगों, ब्लड प्रेशर व अन्य बीमारियां जड़मूल से खत्म हो जाती हैं । अध्यक्षता कर रहे सामाजिक संत रामदास ने कहा कि प्रकृति का दोहन नहीं, संरक्षण करें। प्रकृति में ही उत्तम स्वास्थ्य छिपा है। विशिष्ट अतिथि आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ महेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा प्राचीन भारतीय पद्धतियां हैं। जिससे हर व्यक्ति, हर बीमारी का इलाज संभव है। वैद्य राम शंकर शर्मा मेरे राम सेवा आश्रम पर मिट्टी, पानी और योग से प्राकृतिक चिकित्सा कर लोगों के असाध्य रोगों का इलाज करेंगे। यज्ञाचार्य दयाराम वेदपंथी ने यज्ञ संपन्न कराया। इस अवसर पर अनमोल शर्मा, सुरेश शर्मा, ओमेंद्र शर्मा, केपी शर्मा, वीरेंद्र साहू, महावीर सिंह राघव, सत्येंद्र सिंह चौहान, डॉ सुरेंद्र सिंह, ओंकार शर्मा, अरविंद राजेंद्र साहू, देव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर – निर्दोष शर्मा