सहसवान। नगर सहसवान के भावी चेयरमैन प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी ने नवरात्र और पारंपरिक भारतीय नव वर्ष एवं रमजान के शुभारंभ पर शनिवार को नगर वासियों को बधाई दी। भारतीय नव वर्ष को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग उत्सवों के रूप में मनाया जाता है। शक्ति की उपासना का यह पर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करें।
अनुज माहेश्वरी ने कहा विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नयी उमंग लेकर आए। नगर पालिका परिषद सहसवान के भावी चेयरमैन प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी ने विद्युत विभाग को सुझाव देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से रहे। जिससे कि रोजेदार एवं नवरात्रि में व्रत रख रहे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। नगर पालिका को भी सुझाव देते हुए कहा कि नगर में त्योहारों के मद्देनजर साफ सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिए। अनुज माहेश्वरी ने कोतवाली पुलिस को सुझाव देते हुए कहा कि शाम के समय जब लोग खरीदारी करने निकलते हैं, तब भीड़ अत्यधिक हो जाती है। उस समय ई-रिक्शा एवं बड़े वाहन जैसे कार, टेंपो इत्यादि की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। जिससे कि बाजार में आए लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। अंत में एक बार फिर मेरी ओर से सभी नगर वासियों को हार्दिक बधाइयां एवं बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता