सहसवान। दिन शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष सहसवान मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां के द्वारा नगर सहसवान के सभी सम्मानित चिकित्सकों नगर पालिका बोर्ड के सदस्यों, अध्यापकों तथा नगर सहसवान के अन्य गणमान्य व्यक्तियों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सकों को नगर पालिका परिषद के द्वारा एक लाइसेंस जारी करने का आदेश हुआ है, जिसमें चिकित्सकों द्वारा नगर पालिका को टैक्स देने का प्रावधान रखा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश का पालन करते हुए नगर सहसवान के चिकित्सकों ने नगर पालिका की आय बढ़ाने के संबंध में कर का भुगतान किया। उनके इस प्रशंसनीय कार्य के लिए नगर पालिका सहसवान के अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने उन्हें प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधानाचार्य सुजीत सिंह भी थे जिन्होंने अभी हाल ही में 31 मार्च सन 2022 को पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है
सम्मान समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां, बोर्ड के सदस्य मंसूर अहमद खां उर्फ मुन्ना रागिब अली एडवोकेट, शाहबुद्दीन, प्यारे मियां कुरेशी, जुल्फिकार चच्चा, मोहम्मद आकिल, प्यारे मियाँ……., नगर पालिका कर्मचारी, अब्दुल फरीद खान, सैयद खुर्शीद नकवी, इसहाक हुसैन, अंसार हुसैन, गुड्डू मियां व समाज सेवी सलीम अहमद खां फ़ज़लउद्दीन………. पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य व नगर सहसवान के गुरूद्रोणाचार्य सुरेश चन्द्र मिश्रा जी, प्रमोद इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुरेश सक्सेना व प्रधानाचार्य रामसहाय,पूर्व प्रवक्ता कैमिस्ट्री मुहम्मद अहमद खां, प्रदीप यादव , पन्ना लाल इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर दबीर उल हसन पूर्व प्रवक्ता नसीम अहमद खां, सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार, भूगोल प्रवक्ता सभा बहादुर, सहायक अध्यापक भगवती प्रसाद त्यागी,प्रवक्ता अशोक कुमार पांडेय, प्रवक्ता पवन चौरसिया, नगर सहसवान के हर दिल अजीज, मृदुभाषी व उच्च कोटि के व्यवहार से आवाम के दिलों पर राज करने वाले डॉ मुजीबुर्रहमान, वरिष्ठ चिकित्सक हशमत अली, डॉ आदित्य गुप्ता, डॉ अभिनव गुप्ता, डॉ कैलाश, डॉ सय्यद रशीद नक़वी, डॉ अरशद अली खान, डॉ गुफरान रिजवी, डॉ मुनीर अख्तर उर्फ राजा, डॉक्टर आमिर अली, डॉक्टर हिफ्ज़ूरहमान उर्फ राजू डॉक्टर अब्दुल हकीम, डॉक्टर हैकल, डॉ शुमाइल जुबेरी, डॉ जमाल उर्फ शारु डॉ आकिल, डॉ यासिर खान उर्फ प्रिंस, मुहम्मद रफ़ी (L.T.), व पन्ना लाल इंटर कॉलेज के कर्मचारी आफताब अहमद (लिपिक) जमील अहमद व साकिब अली ने कार्यक्रम में मौजूद रहे।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद