रिफाइंड की थैली काटकर घटतोली का वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

अटैचमेंट की कार्यवाही लटकाए हुए हैं अधिकारी

कुंवर गांव। सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव हसनपुर का कोटेदार कार्यवाही से बचने के लिए माननीय के यहां चक्कर काट रहा है फिलहाल अधिकारियों ने दुकान को सस्पेंड कर दिया है । लेकिन अधिकारी भी मामले को निपटाने में लगे हुए हैं ।
मामला सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव हसनपुर का है जहां आठ दिन पहले गांव का कोटेदार कार्डधारकों को रिफाइंड की थैली काटकर एक थैली से 200 से 500 ग्राम रिफाइंड कम देकर घटतौली कर रहा था । जहां गांव के ही इस्माइल ने जब इसका विरोध किया तो कोटेदार उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने पर उतारू हो गया । जिसकी शिकायत जब इस्माइल ने थाना पुलिस व पूर्ति निरीक्षक व उच्च अधिकारियों से की तो अधिकारी दूसरे दिन जांच करने गांव पहुंच गए । जहां पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने गांव के लोगों के व्यान दर्ज किए। जहां गांव के अनेकों लोगों ने कोटेदार के खिलाफ व्यान किए । जिससे मामला सत्य पाया गया। कोटेदार रिफाइंड की थैली काटकर घटतोली कर रहा था । जिसके आधार पर अधिकारियों ने राशन दुकान को निलंबित कर दिया। तभी से हसनपुर कोटेदार खेमपाल कार्यवाही से बचने के लिए अधिकारियों व माननीय के यहां चक्कर काट रहा है । अधिकारी भी अटैचमेंट की कार्यवाही लटकाए हुए हैं । लेकिन दुकान को अभी दूसरी जगह अटैच नहीं किया गया है।

रिपोर्टर – तेजेन्द्र सागर