बदायूं। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में सत्र 2021-22 का प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं सप्तदश वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ अंशु सत्यार्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना संजना चौहान, अलका शंखधार की टोली ने किया। जबकि स्वागत गान सेजल मिश्रा एवं सौम्या पाठक ने प्रस्तुत किया। कुलगीत पूर्व छात्र मोहित कुमार ने प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों की आख्या डॉ अनिल कुमार ने सबके समक्ष रखा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेजल मिश्रा ने माँ के लिए गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिमा कश्यप ने गिटार बजा कर यह मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी है गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बलराम यादव ने कुछ पल की जिंदगानी गीत प्रस्तुत किया।वही स्नेहा पांडे ने यह तो सच है कि भगवान है गीत पर तालियां बटोरी। एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा सविता यादव ने पतझड़ नाम की स्वरचित काव्य पाठ प्रस्तुत किया, जबकि दीक्षा सक्सेना ने भगवान श्री कृष्ण का भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। स्नेहा पांडेय एवं वर्षा सोलंकी ने लोकगीत प्रस्तुत किया।शिवांगी कश्यप,अंजू, शुवी, उर्वशी,साक्षी एवं बबली की टीम ने नाटक के माध्यम से भ्रष्टाचार पर प्रहार किया। ए वतन मेरे वतन आबाद रहे तू गीत गाकर साक्षी ने सभी का दिल जीत लिया। एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा नीरज यादव, ज्योति पाल, प्रिया, एकता सक्सेना आदि की टोली ने नृत्य नाटिका के माध्यम से कृष्ण सुदामा की मित्रता का चित्रण किया।तान्या सक्सेना की स्वरचित कविता भी सराहनीय रही। मंच संचालन डॉ डॉली एवं डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतिभा अलंकरण समारोह में सत्र 2021- 22 के वार्षिक खेल प्रतियोगिता के छात्र वर्ग के चैंपियन राम लखन प्रताप एवं छात्रा चैंपियन प्रगति शाक्य को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।अंतर संकाय क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीम के समस्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक परिषद की ओर से आयोजित युवा महोत्सव में संपन्न हुए मेहदी,गायन,भाषण,एकल अभिनय,पाक कला,कार्ड मेकिंग,पोस्टर,रंगोली आदि समस्त प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक अनुज प्रताप सिंह एवं सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका दिव्या राजपूत सम्मानित की गई। वही द्वितीय इकाई से सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक विपिन कुमार एवं स्वयंसेविका लवी कुमारी सम्मानित हुई।तृतीय इकाई की सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका सौम्या पाठक को पुरस्कृत किया गया। सत्र 2020-21 के विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपर्स भी सम्मानित किए गए, जिसमें स्नातक कला संकाय में कुमारी सोनम, बीएससी मैथ में अनुष्का माहेश्वरी बीएससी बायो में साज़िया सिद्दीकी तथा बीकॉम में साक्षी बैश्य को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।ओवर ऑल स्नातक टॉपर अनुष्का महेश्वरी अलग से सम्मानित की गई। एम ए उर्दू के टॉपर मोहम्मद तसलीम, इतिहास की टॉपर अंकिता राठौर, राजनीति विज्ञान की अंजली सिंह,समाजशास्त्र की कुमारी सरितमा मिश्रा,अंग्रेजी की दिशा एवं एम काम की कुमारी अनुष्का गुप्ता को टॉपर के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।ओवर ऑल स्नातकोत्तर टॉपर अंजली सिंह को विशेष पुरस्कार दिया गया। वार्षिक इनडोर कीड़ा प्रतियोगिता में बैडमिंटन में दिव्या यादव,प्रगति शाक्य,शिल्पी कुमारी छात्रा वर्ग में सम्मानित हुई। वहीं छात्र वर्ग में शशांक पाराशरी, उदित प्रताप सिंह,अरुण कुमार को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता के रूप में सम्मानित किया गया। शतरंज प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में अनुपम निधि बिसारिया, विनायक शर्मा, अभिषेक राठौर,एवं शशांक जहां पुरस्कृत हुए वहीं छात्रा वर्ग में अपर्णा शर्मा,सान्या गुप्ता और शीतल गौतम को पुरस्कार प्रदान किया गया। कैरम प्रतियोगिता में लवी, शिल्पी एवं प्रिया पुरस्कृत हुई। कला संकाय की क्रिकेट टीम के कप्तान अरुण कुमार को विजेता की ट्राफी एवं वाणिज्य संकाय की टीम से सुदीप कुमार को उप विजेता की ट्राफी दी गई।
महाविद्यालय के कर्मचारी स्वर्गीय राजा रतनलाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई समारोह के सह संयोजक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ इस अवसर पर डॉ श्रद्धा गुप्ता,डॉ संजीव राठौर,डॉ नीरज कुमार,डॉ संजय कुमार, डॉ बरखा, डॉ मितिलेश कुमार डॉ दिलीप वर्मा, डॉ गौरव सिंह, डॉ प्रेमचंद चौधरी डॉ ज्योति बिश्नोई,डॉ सरिता यादव,डॉ राजधारी यादव,डॉ पीके शर्मा, डॉ सचिन राघव, विजेंद्र कुमार सिंह, संजीव शाक्य,प्रमोद शर्मा,वीर बहादुर, कदीर अहमद, राजीव पाली सहित एनसीसी के समस्त कैडेट एवं एनएसएस के समस्त स्वयंसेवकों ने सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्टर – भगवान दास