दिल्ली। हाइवे पर मुजरिया गांव के पास की घटना। टेम्पो में गांव मुरसान नगला के नंदराम 60 वर्ष,नेमसिंह 48 टेम्पो ड्राईवर गांव निवासी साहब सिंह के साथ अपना लाह बेचने उझानी मंडी जा रहे थे। पीछे सहसवान की ओर से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे टेम्पो पलट गया और नंदराम व नेमसिंह व ड्राइवर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया साथ ही ट्रक को पकड़ने में लगी पुलिस।
रिपोर्टर - सन्दप्रकाश