सहसवान। ब्लॉक दहगवां क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर टप्पा बैश्य के प्राथमिक विद्यालय में आज समय 12 बजे के करीब समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद मिला लेकिन ग्राम प्रधान की लापरवाही देखने को मिली स्कूल परिसर की न तो स्कूल परिसर की बाउंड्री हुई है न ही स्कूल परिसर में गेट देखने को मिला आते जाते हुए स्कूल परिसर के अंदर से जाते हुए लोग दिखाई दिए साथ ही साथ स्कूल की क्षतिग्रस्त बाउंड्री के पास ग्राम का गंदा पानी का तालाब है जिसमें खेलते हुए कोई भी बच्चा अगर गिर गया तो मानो उसके परिवार पर आफत आ जाएगी।

सवाल उठता है जब सरकार करोड़ों रुपए का बजट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजती है एवं ग्राम प्रधान को भी स्कूलों मैं बाउंड्री एवं गेट खड़ंजा आदि के लिए अलग से ग्रांट भेज रही है उसके बावजूद भी इस स्कूल का हाल बद से बदतर है जब जानकारी ग्रामीणों से ली गई तो वह भी बच्चों को पढ़ाने के लिए जागरूक दिखाई नहीं दिए कारण था वह ज्यादा शिक्षित दिखाई नहीं दिए जबकि स्कूल प्रशासन पूरी तरह बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए दिखाई दिए अब सवाल यह भी उठता है जब शिक्षक समय पर आ रहे हैं समय पर जा रहे हैं लेकिन अभिभावक ही बच्चों को स्कूल समय पर नहीं भेजेंगे और अध्यापकों के कहने पर कह देते हैं कि बच्चा खेत पर गया हुआ है एक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चों को शिक्षा के प्रति अरबों रुपए खर्च कर रहे हैं उसके बाद अभिभावक क्यों जागरूक नहीं हो रही बरहाल आज जब स्कूल परिसर का हाल देखा तो वहां पर बच्चों को समय से शिक्षा मिल रही थी समय से मिड डे मील खिलाया जा रहा था समस्त स्टाफ मौजूद मिला जिसमें इंचार्ज अध्यापिका सोनम शर्मा से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही बाउंड्री आदि कराने के लिए ग्राम प्रधान ने कह दिया है सवाल उठता है ग्राम प्रधान कब तक बाउंड्री आदि का निर्माण कराएंगे और पास ही तालाब है छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे अगर किसी तरह उस तालाब में चले जाते हैं तो कौन होगा उसका जिम्मेदार?

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता