बदायूं। मीरा जी की चौक पर स्थित श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवार को विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि अमृतपाल सिंह , प्रमोद कुमार( विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं), कार्यक्रम अध्यक्ष आत्मप्रकाश वैश्य, विशिष्ट अतिथि रेखा गुप्ता, मदनलाल राजपूत, मनीष अग्रवाल, वेद प्रकाश राठोर ने दीप प्रज्वलित कर तथा दिनेश वैश्य, ओम प्रकाश वैश्य, प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने पुष्प अर्पित कर किया।
परीक्षा प्रमुख कमलेश कुमार ने बताया, इस वर्ष 2021-22 में कक्षा अरुण से लेकर कक्षा 11 तक 2053 छात्र, छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
संस्कृति ज्ञान परीक्षा मैं कामिनी शाक्य, प्रणीत कुमार पांडे, देवांश कुमार पाली, इच्छा शक्ति गुप्ता एवं नित्या शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुज शाक्य ने सत प्रतिशत उपस्थित रहकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अष्टम के अनन्य माहेश्वरी तथा प्रियांशी शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा अरुण से कक्षा 11 तक के प्रथम स्थान प्राप्त छात्र, छात्राओं को प्रमोद कुमार, अमृतपाल सिंह, वेद प्रकाश राठोर, मदनलाल राजपूत, जय प्रकाश द्विवेदी, रेखा गुप्ता , आत्मप्रकाश वैश्य, मनीष अग्रवाल, दिनेश वैश्य, ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राज कुमार सिंह सेंगर, अशोक कुमार, अनुज कुमार, ज्योति गुप्ता, दीक्षा माहेश्वरी, अरनिका राठौर, ज्योति सक्सेना, उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – भगवान दास