बदायूं। हर वर्ष की तरह कायस्थ समाज का चित्रांश होली मेला अबकी बार ऐतिहासिक रहा अबकी बार कायस्थ समाज के होली मेला को 25 वर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबली एक ही मंच पर आने की वजह से चित्रांश होली मेला को ऐतिहासिक बनाने हेतु एक माह पहले से ही तैयारी चल रही थी जिसमें हर ब्लॉक स्तर से बस का इंतजाम भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर हुआ जिसके बाद चित्रगुप्त बंदना और जनपद के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र में ख्याति प्राप्त बंधुओं का सम्मान, नृत्य गायन एवं फैंसी ड्रेस के चित्रांश जनों का सम्मान किया गयाl सम्मान समारोह के दौरान अलीगढ़ से आए एबीकेएम और कांग्रेस के पदाधिकारी मनोज सक्सेना का चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया गया चित्रांश होली मेला में एसएसपी ओपी सिंह ने भी शिरकत की जिनका ढोल नगाड़े पटका फूल माला और बुके देकर सम्मानित कियाl
चित्रांश होली मेला में अबकी बार एक मंच पर आने से होली मेला में चार चांद लग गए क्योंकि कायस्थ समाज की ओर से गांव स्तर से भी समाज के लोगों को बुलाया गया जिसमें सहसवान, उझानी, इस्लामनगर, बिल्सी, बिसौली, वजीरगंज, बगरेन, दातागंज, अलापुर, उसावा, म्याऊं, कादरचौक, आदि जगह से किस समाज के लोग बसों और अपने निजी साधन से ऐतिहासिक होली मेला बदायूं क्लब में पहुंचे l समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिसमें इंटर और हाईस्कूल कोई विशेष उपलब्धि गायन बा डांस सेवानिवृत्त आदि लोगों का मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया l
इस मौके पर अति विशिष्ट सहयोग ममता जौहरी, डॉक्टर माृंदा जौहरी रही संरक्षक मंडल में डॉ मुकेश जौहरी, ओंकार सक्सेना, दिनेश सक्सेना, रोहितास सक्सेना, विपिन जौहरी, शैलेंद्र सक्सेना, विनोद सक्सेना बिन्नी, तारित माथुर, रमा कृष्ण सक्सेना,उमेश सक्सेना एडवोकेट, यतीश सक्सेना ,सुशील सक्सेना ,अनिल सक्सेना ,संतोष सक्सेना, ओम बाबू सक्सेना, नरेंद्र गरल, आचार्य संजीव रूप ,अखिलेश्वर दयाल, अनु सक्सेना ,शिव प्रकाश सक्सेना ,आजाद सक्सेना ,मेला अध्यक्ष महेश सक्सेना।
कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक सक्सेना ,कार्यक्रम संयोजक जेके सक्सेना, धीरज सक्सेना, कार्यक्रम समन्वयक विपिन जौहरी, मनोज जौहरी, सहसंयोजक प्रदीप भारती, जिला संपर्क प्रमुख संदीप सक्सेना,विकास बाबू आर्य, सांस्कृतिक प्रमुख रविंद्र मोहन सक्सैना,सर्वेश भारती, विपिन सक्सेना,विक्रम सक्सेना, अतुल सक्सेना, फौजी नरेंद्र सनातनी, महिला प्रकोष्ठ संयोजक तनुजा सक्सेना सभापति, श्रद्धा सक्सेना ब्लाक प्रमुख, इंदु सक्सेना, मधु सक्सेना ,सुषमा सक्सेना, कंचन सक्सेना , रेखा सक्सेना, अंजू भारती, पूजा सक्सेना, नविता सक्सेना, आदि लोग मौजूद रहे l
बाहर से आए आगंतुकों का गेट से घुसते ही भगवा पटका डालकर स्वागत करने से गदगद हुआ चित्रांश समाज।
ऐतिहासिक सिल्वर जुबली चित्रांश होली मेला में अबकी बार गांव ब्लॉक व शहर स्तर से आए सभी चित्रांश बंधुओं का ढोल नगाड़े के साथ-साथ भगवा पटका डालकर सभी चित्रांश बंधुओं का स्वागत किया गया उसी के साथ बाहर से आए आगंतुकों के लिए ऐतिहासिक सिल्वर जुबली चित्रांश होली मेला में नाश्ते का भी प्रबंध जबरदस्त था जिसमें टिक्की बताशे दही भल्ला पॉपकॉर्न जलजीरा काफी और विभिन्न प्रकार के स्नेक्स लजीज व्यंजन बाहर से आए सभी चित्रांश बंधुओं के लिए किया गया कार्यक्रम समाप्ति पर चित्रांश समाज के सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था जिसमें पूड़ी सब्जी दाल मखनी रायताबिरयानी मिक्स वेज छेना की खीर गुलाब जामुन बच्चों के लिए मिकी माउस झूला वाटर फाउंटेन इत्यादि चीजें रही इतनी सारी व्यवस्थाएं बाहर से आए चित्रांश समाज गदगद हो उठा और कार्यक्रम की सराहना की l
पंकज सक्सेना प्रधान ने होरिजेंटल चित्रगुप्त की मूर्तियां,भगवतगीता,शाल ओढ़ाकर सेवानिवृत्त लोगों का किया स्वागत
ललुआ कठोली से पहली बार प्रधान बने पंकज सक्सेना ने कायस्थ समाज के इस साल सेवानिवृत्त हुए लोगों का श्रीमद्भागवत गीता शाल और भगवान चित्रगुप्त की होरिजेंटल प्रतिमा देकर स्वागत किया भगवान चित्रगुप्त की होरिजेंटल प्रतिमा को ज्यादातर समाज के लोगों को बांटा गया और उन्होंने लोगों से अपील भी की भगवान चित्रगुप्त हमारे आराध्य हैं और हर घर में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा पहुंचा कर मेरा लक्ष्य है किघर घर भगवान चित्रगुप्त की पूजा हो जिससे उनकी कृपा सभी पर बनी रहे
बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया
यू तो कायस्थ समाज को गायन और डांस में महारत हासिल होती है उसी महारत को दिखाने के लिए चित्रांश होली मेला में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दीl
भगवान भोलेनाथ की फैंसी ड्रेस में एक बालक ने सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया और उसका आशीर्वाद पाने के लिए सभी ने अपने सिर पर हाथ रख वा कर आशीर्वाद प्राप्त किया
एक मंच पर लाने में जेके और महेश सक्सेना की जोड़ी रही कामयाब
चित्रांश होली मेला को ऐतिहासिक बनाने में दो लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसमें जेके सक्सेना और महेश सक्सेना ने सभी को एकजुट करने हेतु बैठक कर सभी के मतभेदों को दूर करने की कोशिश की और वह इसमें कामयाब भी हो गए जिसके बाद सभी का सहयोग इस इस ऐतिहासिक होली मेला को कामयाब कराने के लिए एक मंच पर आने से कायस्थ समाज में जागृति आ गई है एक मंच पर आने से होली मेला ऐतिहासिक ही नहीं कामयाब भी रहा चित्रांश होली मेला मे कायस्थ समाज से बरेली के विधायक जिनको अभी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया उसको भी लेकर समाज ने हर्ष व्यक्त किया l