बदायूँ।बदायूं क्लब में फाग उत्सव में होली के विविध रंग बरसे, आयोजन में रंगारंग कार्यक्रमों ने समां बांधा, फूलो की होली एवं गुलाल के रंगो से मनायी सदस्यों ने होली, एक से बढकर एक कार्यक्रमों में सदस्यों ने की सहभागिता

बदायूं। बदायूं क्लब, बदायूं में बीती रात फाग उत्सव आयोजन में होली के रंग बरसे, कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों एवं प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। होली के अवसर पर क्लब सदस्यों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मनोरंजन से पूर्ण अनेक कार्यक्रमों ने सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया। गुलाल एवं फूलों की होली से कार्यक्रम होलीमय हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा ओ पी सिंह, उनकी पत्नी, उसहैत चेयरपरसन सैनरा वैश्य, चांद कुमार ज्वैलर्स के श्री मुकेश रस्तोगी, नारायण दास बांके बिहारी ज्वैलर्स के नीरज माहेश्वरी, पीकाक प्लाईवुड के गगःजीत वोहरा एवं व्वीट डैस्टिनेशन्स के श्री अनिल कुमार अग्रवाल आयोजन में अतिथि रहे। वरिष्ठ सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर शुरुआत की। इस अवसर पर कार्यकारिणी की ओर से सभी का माल्यर्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

डी. डी. डान्स ग्रुप के निदेशक देवेन्दर धींगडा द्वारा तैयार की गणेश वन्दना पर आर्यवी वशिष्ठ ने प्रस्तुती दी। इस अवसर एस एस पी डा ओ पी सिंह ने पदाधिकारियों एवं सदस्यों को होली की बधाई देते हुये कहा, बदायूं क्लब के सांस्कृतिक कार्यक्रम जनपद की संस्कृति को आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं, ऐसे त्यौहारों पर ये आयोजन जो समाज में एकता, समसरता एवं भाईचारे को बनाये रखने में कारगर है। जो निसंदेह प्रशंसनीय है। उसहैत चेयरपरसन सैनरा वैश्य ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा, कि ये बदायूं क्लब अन्य शहरों के क्लब की अपेक्षा अधिक सक्रिय और साहित्यिक व सांस्कृतिक रुप से संपन्न है जो अच्छा वातावरण यहां दिखता है वो अन्य क्लब में नहीं पाया गया। कार्यक्रम में एस एस पी डा ओ पी संह ने अपने पुराने अंदाज में होली के गाने जोगी रे सारा रा रा और जय जय शिव शंकर गाकर समां बांध दिया। क्लब सदस्यों के बच्चों , आदि, आद्रिका, वैभवी विजय गुप्ता, अनिकेश जैन, आद्य्या, पावनी, आयर्वी, अंशूमान, कोमल ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं। माही और सुहानी द्वारा हास्य परिहास से पूर्ण संचालन प्रस्तुत कर लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम क्लब सदस्य ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया

जिसमें डॉ. तन्मय सोनल, अक्षत अषेश रिचा, आशीर्वाद पारुल, नितिन रीतिका, आदित्यहरी पूनम गुप्ता, की जोडियों ने होली के गानों पर युगल जोड़ियों के रुप में नृत्य समां बांध दिया। कार्यक्रम में क्लब सदस्यों की पत्नियों, डा पारुल, रिचा अशेष, पारुल सचित प्रकाश, डा पूनम गुप्ता, हिना गुप्ता, रुचि जैन, रुपाली संजीव, पूजा जैमिनी ने होली के फाग नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। डा दीप्ती जोशी गुप्ता, डा रुचि गुप्ता और कृतिका रस्तोगी ने नारी सशक्तिकरण को समर्पित विशेष नृत्य कर तालियां बटोंरी। रंगारंग कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्यों ने भी पत्नियों संग सदाबहार गीतों पर डांस कर आनंद लिया। रिचा अशेष द्वारा सदस्यों को हास्य परिहास से सम्बन्धित मनोरंजक खेल इसकी टोपी उसके सर खिलवाया और हास्य के ठहाके लगवाये जिसमें रुपक वैश्य और हिना विजयी रहे और विशाल व सोनरुपा रनरप रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता गोल्डी , क्लब पदाधिकारी उपाध्यक्ष डॉ. एस. के. गुप्ता, सचिव डॉ. अक्षत अषेश, अनूप रस्तोगी, दीपक सक्सेना, कुलदीप रस्तोगी, मनीश सिंघल, संजय रस्तोगी, आनंद रस्तोगी, डा सुरेश गुप्ता, ज्योति मेंहदीरत्ता, डा चक्रेश जैन, ज्ञानानंद पाण्डेय, डा रितुज चंद्रा, शरद बंसल, शरद रस्तोगी, परविन्दर सिंह दुआ, वीरेंद्र धींगडा, जवाहर रस्तोगी, राजीव शर्मा, एनुलहुदा नकवी, प्रशांत कोहली, मुकेश माहेश्वरी, रजत रस्तोगी, किशन वैश्य, सुशांत रस्तोगी, राजीव रायजादे, पंकज शर्मा, नितिन गुप्ता, सुमित मिश्रा सौरभ शंखधार, अमित पाठक, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया एवं आभार सचिव अक्षत अशेष ने किया।

Влияние дня недели, в котором вы Решите загадку за 7 секунд: поиски Пандо, 45-летняя угадка, Люди с полным зрением Загадка, которая заставит вас подумать: в 10 секунд вы Невероятные способности: люди смогут увидеть
slot thailand